Friday, January 23, 2026
news update
State News

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया द्वारा अकलतरा में एक दिन में सी सेक्शन सर्जरी से कराया गया 3 संस्थागत प्रसव

न्यूज़ इम्पैक्ट जांजगीर-चांपा 7 जून 2023।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा में सी सेक्शन सर्जरी से तीन गर्भवती माताओ का सर्जरी से संस्थागत प्रसव कराया गया ।डॉ सिसोदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा में एक सी सेक्शन सर्जरी हेतु अकलतरा आई हुई थी। इसी दौरान आपातकालीन प्रसव पीड़ा में आई हुई गर्भवती महिलाओं की आवश्यकता को देखते हुए तत्काल सी सेक्शन से सफल सर्जरी किया गया। तीनों शिशुवती महिलाओं एवं नवजात बच्चे स्वस्थ हैं।
सर्जरी के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र सोनी सर, डॉ आर एल ठाकुर (एनेस्थीसिया) , डॉक्टर मितेश कश्यप शिशु रोग विशेषज्ञश् रीमती कविता बंछोर नर्सिंग सिस्टर एवम् स्टाफ नर्स तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!