viral news

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग : दूल्हे की मां और कैमरामेन समेत 4 लोगों को गोली लगी…

इम्पैक्ट डेस्क.

बिहार में हर्ष फायरिंग के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। भोजपुर जिले में दो अलग-अलग शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से 4 लोग घायल हो गए। संदेश में तिलक समारोह के दौरान गोली चलने से दूल्हे की मां घायल हो गई। वहीं, मुफस्सिल थाना इलाके में बारात में द्वार पूजा के दौरान हर्ष फायरिंग हुई, जिसमें कैमरामेन समेत 3 लोग घायल हो गए। इनका आरा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुछ की हालत गंभीर है।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव में मंगलवार की देर रात बारात की द्वार पूजा हो रही थी। तभी किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। कैमरामैन को दोनों पैर और दो लोगों को दाहिने पैर में छर्रा लग गया। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। उनका आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घायलों में बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एकडार गांव निवासी मुकेश कुमार यादव,उसी गांव के निवासी राजेंद्र यादव एवं तीसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी वीर राय शामिल हैं। इसमें मुकेश कुमार यादव पेशे से कैमरामैन है एवं वह शादी-विवाह एवं पार्टियों में वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करता है।

घटना के बाद बारातियों एवं सरातियो के बीच भगदड़ मच गई। सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते शादी का माहौल सन्नाटे में तब्दील हो गया। लड़की पक्ष में आए किन लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई, अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

दूसरा मामला संदेश थाना इलाके के डिहरी गांव में हुआ। यहां बेटे के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग होने से मां को गोली लग गई। जख्मी बुजुर्ग महिला के पेट में गोली लगी, जिससे तुरंत वह खून से लथपथ हो गईं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए। गंभीर हालत में उनका इलाज किया जा रहा है।