1 minute of reading

इम्पैक्ट डेस्क.

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। शौचालय टंकी की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां शौचालय की टंकी की सफाई करते हुए पांच लोग हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक ही परिवार के पांचों में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार, नेबुआ नौरंगिया थाना इलाके के बहोरा रामनगर के खपरधिका टोला में शौचालय की टंकी सफाई के दौरान दिल दहला देने वाली घटना हुई। सफाई के दौरान एक व्यक्ति टंकी में गिरा था। इसके बाद परिवार के सभी लोग एक-एक कर गैस की चपेट में आकर टंकी में गिरते गए।

इस दौरान पांच लोगों के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर है। उसका जिला अस्पताल से इलाज जारी है। मौके पर पहुंचे खड्डा सीओ संदीप वर्मा, सदर एसडीएम महात्मा सिंह बचाव कार्य में जुटे हैं।