चेहरे पर निकला था पिंपल, डॉक्टर को दिखाया तो पता चला स्किन कैंसर… इन लक्षणों से आप भी रहें सतर्क…
इम्पैक्ट डेस्क.
कैंसर की बीमारी का समय रहते पता चलना जरूरी है। जिससे कि सही इलाज के जरिए बचा जा सकें। स्किन कैंसर भी डेडली डिसीज में से एक है। इसके लक्षण काफी साधारण से दिखते हैं। जिनका समय पर इलाज ना करने से कैंसर की कोशिकाएं शरीर में फैलना शुरू कर देती है और दर्द-सूजन जैसी समस्याएं होने लगती है। आमतौर पर स्किन कैंसर सूरज की किरणों के प्रभाव से होती है। तभी जो अंग सीधे धूप के संपंर्क में आते हैं। उनमे स्किन कैंसर के लक्षण ज्यादा दिखते हैं। हालांकि इनके अलावा कई बार जेनेटिक कारण या रेडिएशन थेरेपी, कुछ खास तरह की ड्रग्स की वजह से भी त्वचा पर कैंसर हो जाता है।
इन अंगों पर दिखता है असर
स्किन कैंसर के ज्यादातर लक्षण कान, गर्दन, मुंह पर दिखते हैं। वहीं स्किन कैंसर के लक्षण नाक पर भी दिखते हैं। इस बारे में लेटेस्ट कैंसर पीड़ित महिला का वाकया सामने आया है। एनडीटीवी में पोस्ट खबर के मुताबिक न्यूजीलैंड की महिला के नाक पर दिख रहे साधारण से पिंपल में कैंसर की कोशिकाएं पनप रहीं थीं।
महिला के शरीर में दिखे ये लक्षण
न्यूयार्क पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 52 साल की महिला के नाक पर अप्रैल 2022 में मुंहासा निकल आया। जिसे महिला ने महीनों कंसीलर की मदद से छिपाया लेकिन ये मुंहासा पूरे एक साल तक खत्म नहीं हुआ। फिर अप्रैल 2023 में जब मुंहासे को दबाकर पस निकलाना चाहा तो मुंहासे से खून निकलना शुरू हो गया। मुंहासे से निकलता खून जब बंद नहीं हुआ तो महिला ने डॉक्टर को दिखाया। जहां पता चला कि उसके नाक में बेसल सेल कार्सिनोमा की समस्या है, जो कि स्किन कैंसर का एक टाइप है। ये शरीर के उन हिस्सों पर होता है जो धूप के सीधे संपंर्क में होते हैं। महिला का ट्रीटमेंट के जरिए नाक के उस हिस्से को काटकर निकाल दिया गया है। जहां कैंसर सेल्स पनप रहे थे। साथ ही हर महीने उसे मॉनीटर किया जा रहा है कि कहीं कैंसर की कोशिकाएं और तो नहीं फैल रही हैं।
स्किन कैंसर होने पर स्किन पर इस तरह के लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं।
लाल या गुलाबी रंग का स्किन पर उभार।
जिसके चारों तरफ उभरी हुई स्किन जो कि बढ़ती रहती है।
वहीं त्वचा पर कई बार पपड़ी या खुजली होती है।
अगला लेख
और स्किन पर लाल रंग का धब्बा दिखने लगता है। जिसमे दर्द होता है।
लाल वाले हिस्से पर सफेद या पीले रंग का निशान बनना जो कई सप्ताह तक ठीक ना हो।
इस हिस्से पर दिखते हैं ये लक्षण
आमतौर पर स्किन कैंसर के लक्षण गर्दन, चेहरे और कान पर दिखते हैं। स्किन पर दिख रहें इस तरह के घाव या निशान को इग्नोर ना कर जांच करवानी जरूरी होती है।