viral news

ध्यान दें : ये है वो वजह जिसके कारण कोई चोरी नहीं कर सकता ट्रेनों में लगे पंखे… जानें इस खास तकनीक के बारे में…

इम्पैक्ट डेस्क.

आपने कभी न कभी तो भारतीय ट्रेन की सवारी की ही होगी? या हो सकता है कि आप अपने घर या कहीं अन्य जगहों पर जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल तो करते ही हो। रोजाना भारतीय ट्रेन मुसाफिरों को एक जगह से दूसरी जगह छोड़ती है। इन सबके बीच आपने ऐसे कई मामले सुने होंगे जिनमें कुछ लोग भारतीय रेलवे की संपत्ति तक चुरा ले गए। पर क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के अंदर लगे पंखों को चोर कभी चोरी नहीं कर पाते? शायद नहीं, पर यहां जान लीजिए कि अगर कोई इन्हें चोरी कर भी ले तो ये किसी के काम के नहीं रह जाते। इसके पीछे इन पंखों को जिस तरह से डिजाइन किया गया है, वो वजह है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में…

तकनीक के बारे में जानें

  • बात अगर रेलवे में लगे पंखों के पीछे की तकनीक की करें, तो आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि घरों में आमतौर पर दो तरह की बिजली का उपयोग होता है। पहला अल्टरनेटिव करेंट यानी एसी और दूसरा डायरेक्ट करेंट यानी डीसी।
  • ऐसे में अगर घर में एसी बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो इसकी अधिकतम पावर 220 बोल्ट होगी। जबकि डीसी में ये पावर 5, 12 या 24 वोल्ट होगा।
  • वहीं, बात अगर ट्रेन में लगे पंखों की करें तो ये पंखे डीसी में 110 बोल्ट पर चलते हैं, क्योंकि इन्हें बनाया ही इस तरह से गया है। ऐसे में इन पंखों को घर में नहीं चलाया जा सकता है। इसलिए चोर भी इन पंखों को चोरी करने से पीछे हटते हैं।
  • अगर की चोरी, तो ये है सजा
    अगर आप भारतीय ट्रेन की संपत्ति को चोरी करते हुए पकड़े जाते हैं, तो आप पर आईपीसी की धारा 380 के तहत केस दर्ज हो सकता है। वहीं, दोषी पाए जाने पर आपको 7 साल की कैद और जुर्माना भी हो सकता है।