बीजापुर : विधानसभा चुनाव से पहले 30 कांग्रेसियों ने पार्टी छोड़कर थाम लिया बीजेपी का दामन…
इम्पैक्ट डेस्क.
बीजापुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस और बीजेपी मतदाताओं को साधने में जुट चुकी हैं. वोटरों को साधने के साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी पार्टियों में शामिल कराने की मुहिम जोर पकड़ने लगी है. ताकि चुनावी वैतरणी पार लगाई जा सके. इसी क्रम में बीजापुर के मुसालूर ग्राम पंचायत में 30 कांग्रेसियों ने पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. चुनावी अभियान के बीच नक्सलगढ़ में कांग्रेस को यह बड़ा झटका माना जा रहा है.
बीजेपी की बूथ स्तरीय बैठक में हुए शामिल
दरअसल रविवार को बीजेपी की ओर से संगठन की बूथ स्तरीय बैठक मुसालूर पंचायत में रखी गई थी. इसमें पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार की मौजूदगी में 30 कांग्रेसियों ने बीजेपी में प्रवेश किया है. पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने गमछा पहनाकर कांग्रेसियों को भाजपा में प्रवेश कराया.
स्थानीय विधायक पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
बीजेपी में शामिल होने वालों ने स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी पर भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और तानाशाही का आरोप लगाया है. पार्टी में सुनवाई न होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया. इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष लव कुमार रायडू, जिलामहामंत्री सतेंद्र सिंह ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष घासीराम नाग, भैरमगढ़ मंडल अध्यक्ष चिन्ना राम तेलम, आदिवासी मोर्चा अध्यक्ष जिलाराम राना, महादेव राना, टमल साहनी और संदीप तेलम आदि थे.