1 minute of reading
  • इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

रायपुर में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या अब 7 हो गई है।

पहले रायपुर में तीन पाॅजिटिव मरीज पाए गए थे, वहीं भिलाई खुर्सीपार में एक, बिलासपुर में एक और राजनांदगांव में एक मरीज मिला था।

रायपुर में मिला चैथा कोरोना पाॅजिटिव हाल ही में यूके से लौटा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक वह मध्यप्रदेश से होते हुए रायपुर पहुंचा है।

खबर मिलते ही युवक को एम्स दाखिल कर दिया गया है। इसके साथ परिजनों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। उसके निवासस्थल के आसपास को भी आइसोलेट किया जा रहा है।

बतास जा रहा है यह युवक क्वारनटाईन में था, इसने लक्षणों के आधार पर खुद सूचना दी, जिसके बाद उसे सतर्कता की वजह से आईसोलेट किया गया है।