1 minute of reading

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में दन्तेवाड़ा जिले में कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार एवं छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के निर्देशानुसार सार्वजनिक व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था तथा शांति बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन से एक सप्ताह पूर्व विधिवत अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही धरना/रैली आदि कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति प्रदान की जायेगी। साथ ही राजनीतिक दल के नेता के भ्रमण या राजनीतिक कार्यक्रम की सूचना समय पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अनिवार्य रूप से देना होगा।