‘राहुल के पास घर नहीं’ : भाजपा ने उन्हें पीएम आवास योजना से घर व जमीन मुहैया कराने के लिए दिया आवेदन…
इम्पैक्ट डेस्क.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में आयोजित कांग्रेस के महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा था कि मेरे पास 52 वर्षों से घर नहीं है। इस मामले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर अब भाजपा तंज कसते हुए निशाना साध रही है। खबरों के मुताबिक वायनाड में भाजपा की ओर से कलपेट्टा नगरपालिका के सचिव को एक आवेदन भेज कर राहुल के लिए घर की मांग की गई है। इस आवेदन में कांग्रेस सांसद का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल करने और उन्हें मकान और जमीन मुहैया कराने की अपील की गई है।
वायनाड के भाजपा जिला अध्यक्ष केपी मधु ने बुधवार को राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे कांग्रेस नेता को कलपेट्टा में एक घर और जमीन मुहैया करवाने की कोशिश कर रहे हैं। कोशिश की जा रही है कि यह घर जिले के सेंटर एरिया में हो। मधु ने तंज कसते हुए कहा कि वायनाड में घर होना राहुल गांधी के लिए आदर्श स्थिति होगी क्योंकि वे अपनी छुट्टियां बिताने के लिए यहां आते हैं।