Friday, January 23, 2026
news update
viral news

4 साल की मासूम के गले में फंसी सेफ्टी पिन… फिर जगदलपुर में बिना ऑपरेशन किए डॉक्टरों ने किया ये कमाल…

इम्पैक्ट डेस्क.

जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने एक 4 साल के मासूम के गले में सप्ताह भर से फंसी सेफ्टी पिन निकाली है। यह सेफ्टी पिन बच्चे ने अनजाने में निगल ली थी और यह आहार नाल के ऊपरी हिस्से में फसी हुई थी। मेकाज के डॉक्टर हेमन्त शर्मा ने दूरबीन पद्धति से इलाज कर इसे निकाला।

दरअसल, केशकाल में रहने वाले 4 साल के इस मासूम को बीते कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन पहले उसे केशकाल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आराम नहीं होने पर बच्चे को कोंडागाँव गांव जिला अस्पताल रेफर किया। कोंडागांव जिला अस्पताल से इसे मेकाज जगदलपुर रेफर किया गया, जहां पर एमआरआई के बाद गले में फंसी सेफ्टीपिन के बारे में पता चला। आहार नाल में यह सेफ्टीपिन खुली हुई थी, जिससे उपचार में विशेष सतर्कता की आवश्यकता थी। क्योंकि, पिन की नोक से आहार नाल को नुकसान हो सकता था।

डॉक्टरों की टीम ने सभी जांच की और फिर बिना चिरफाड के ही दूरबीन पद्धति से इस सेफ्टी पेन को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। 19 फरवरी को बच्चे को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। परिजनों ने बच्चे के बेहतर इलाज से राहत की सांस ली है। उपचार के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।

error: Content is protected !!