Saturday, January 24, 2026
news update
Gadgets

वॉट्सऐप से कभी गायब नहीं होंगे जरूरी मेसेज… इस्तेमाल करें नया ‘केप्ट मेसेजेस’ फीचर…

इम्पैक्ट डेस्क.

वॉट्सऐप उन चुनिंदा मेसेजिंग ऐप्स में शामिल है, जिनमें लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं और यूजर्स को बेहतरीन चैटिंग अनुभव मिलता है। अब डिवेलपर्स की ओर से सभी यूजर्स के लिए ‘Kept Messages’ नाम का नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है। यह फीचर तय करेगा कि यूजर्स के लिए जरूरी मेसेजेस कभी गायब या डिलीट ना हों। 

मेसेजिंग ऐप्स को मिलने वाले अपडेट्स और इसके नए फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने नए फीचर की जानकारी दी है। यह फीचर ऐसे वक्त में काम का साबित होगा, जब यूजर्स किसी मेसेज को गायब या डिलीट होने से बचाना चाहेंगे। नए फीचर के साथ मार्क किए गए मेसेजेस ग्रुप्स के बाकी चैट्स डिसअपियर होने के बाद भी दिखते रहेंगे। 

डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर के साथ करेगा काम
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप में डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर पहले ही मिलता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स तय कर सकते हैं कि चैट्स में भेजे गए मेसेजेस कितने वक्त बाद अपने आप डिलीट या गायब हो जाएंगे। परेशानी यह थी कि अगर किसी चैट के लिए डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर इनेबल है तो उसके जरूरी मेसेजेस भी तय वक्त बाद गायब हो जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 

अलग से दिखाया जाएगा केप्ट मेसेजेस सेक्शन 
नया फीचर रोलआउट होने के बाद यूजर्स वे मेसेजेस मार्क कर पाएंगे, जिन्हें गायब होने से रोकना चाहते हैं। इसके बाद अलग से एक ‘केप्ट मेसेजेस’ सेक्शन चैट के नाम पर टैप करने के बाद दिखने लगेगा। यहां सभी ऐसे मेसेजेस दिखाए जाएंगे, जिन्हें यूजर की ओर से मार्क किया गया है। अभी यूजर्स को जरूरी मेसेजेस स्टार मार्क करने का विकल्प मिलता है, जिन्हें वे एकसाथ देख सकते हैं। 

ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं केप्ट मेसेजेस फीचर
वॉट्सऐप का नया फीचर अभी वॉट्सऐप बिजनेस ऐप के बीटा वर्जन में दिखा है लेकिन जल्द सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा। फीचर मिलने के बाद यूजर्स को उन चैट्स में जाना होगा, जिनके लिए डिसअपियरिंग मोड या डिसअपियरिंग फीचर ऑन है। यहां मेसेजेस पर लॉन्ग टैप करने के बाद उन्हें केप्ट मेसेज की तरह मार्क किया जा सकेगा। एक बार मार्क किया गया मेसेज बाकी चैट गायब होने के बाद भी डेडिकेटेड सेक्शन में दिखता रहेगा।

error: Content is protected !!