Saturday, January 24, 2026
news update
District Kanker

CG : इस जिले में 2 दिन बंद रहेंगे शराब की दुकानें… आदेश जारी…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में इस महीने में दो दिन शराब दुकान बंद रहेंगे। दरअसल, जिले के कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले के सभी शराब दुकान बंद रहेंगे। इस संबंध कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश में कलेक्टर ने कहा है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस है। इन दोनों दिनों को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, एफएल 3 (क) बार, एफएल 4 (क) व्यवसायिक क्लब व एफ एल 7 सैनिक कैंटीन को पूर्णतः बंद रहेंगे।

बता दें कि आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय कांकेर में सदीय सचिव शिशुपाल सोरी ध्वजारोहण करेंगे। जिला प्रशासन इस राष्ट्रीय पर्व की तैयारियों में जुट गई है।

error: Content is protected !!