कंझावला केस के आरोपी को मिली जमानत : कोर्ट ने कहा – बिना इजाजत दिल्ली ना छोड़ें…
इम्पैक्ट डेस्क.
कंझावला केस के एक आरोपी को बेल मिल गई है। दिल्ली की एक अदालत से कंझावला केस के आरोपी आशुतोष भारद्वाज को बेल मिली है। इससे पहले अदालत ने आशुतोष की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद मंगलवार को आशुतोष को जमानत मिल गई है। बता दें कि इस केस के दो आरोपी आशुतोष भारद्वाज और अंकुश खन्ना पर सबूत छिपाने का आरोप है। इस मामले में इससे पहले सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा था कि यह केस काफी गंभीर है और वो इस केस में हत्या की धारा लगाने की प्रक्रिया में है। यह बात कहते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को जमानत दिये जाने का विरोध किया था। हालांकि, मंगलवार को आरोपी को जमानत मिल गई है।
बता दें कि अदालत ने आशुतोष भारद्वाज को 50 हजार के बेल बांड पर जमानत दी है। रोहिणी कोर्ट ने शर्त लगाते हुए कहा कि आरोपी बिना कोर्ट की इजाज़त के दिल्ली नहीं छोड़ेगा। कोर्ट ने साथ ही ये भी कहा कि आरोपी सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेगा, गवाहों से संपर्क नहीं करेगा।
दिल्ली में एक लड़की को कार के नीचे घसीटने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कुछ ही दिनों पहले घटना के समय पीसीआर वैन और पिकेट में ड्यूटी पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। गृहमंत्रालय ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया था और आईपीसी की धारा 302 लगाने के लिए भी कहा था।