Big news

चीन में कोरोना का तांडव : भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नए साल से होगा लागू…

इम्पैक्ट डेस्क.

चीन में कोरोना वायरस के तांडव ने आम लोगों से लेकर सरकार तक को परेशान कर दिया है। जापान समेत कई अन्य देशों में भी हाल के समय में कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना को लेकर बढ़ती टेंशन के बीच भारत सरकार ने गुरुवार को अहम कदम उठाते हुए छह देशों से आने वाले नागरिकों के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर जांच को अनिवार्य कर दिया है। नए साल से यह फैसला लागू किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके जानकारी दी। 

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ”1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। उन्हें यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।”

error: Content is protected !!