500 मेडिकल छात्र फंसे किर्गिस्तान में, वापसी के लिए केंद्र सरकार से गुहार… हर साल बड़ी संख्या में एमबीबीएस की डिग्री के लिए विदेश जाते हैं भारतीय छात्र…
- इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
कोरोना का कहर जारी है, वहीं छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल स्टूडेंट किर्गिस्तान में फंसे हुए हैं। किर्गिस्तान में पढ़ने गए 500 छात्रों ने वापसी के लिए गुहार लगाई है। हर साल बड़ी संख्या में एमबीबीएस की डिग्री के लिए विदेश जाते हैं भारतीय छात्र। इसके लिए रूस के ओरेनबर्ग, पर्म, कजाकिस्तान के अल्माटी, किर्गिस्तान, फिलिपिंस, चीन, नेपाल, यूक्रेन के लिए ज्यादातर भारतीय जाते हैं। चीन के मेडिकल छात्र पहले ही वापस लौट चुके हैं।
कोरोना के संक्रमण के बाद विदेशों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के परिजन बेहद चिंता में हैं। हांलाकि कई संस्थानों ने पहले से ही विदेशी छात्रों को हॉस्टल में सुरक्षित रहने के निर्देश दे दिया है। वहीं कई देशों में विदेशी छात्रों को वापस लौटने के लिए कहा गया है। किर्गिस्तान में यही स्थिति निर्मित हुई है।
विदेशों में मेडिकल की शिक्षा के लिए एजेंसी रस एजुकेशन ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। कई देशों में जहां भारतीय छात्रों के लिए उनके हास्टल संचालित हैं वहां किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। मेडिकल की पढ़ाई विडियो कान्फरेंसिंग वह डिजिटल माध्यम से करवाई जा रही है। इस एजेंसी ने विद्यार्थियों के पालकों को निश्चिंत रहने और नियमों का पालने करने की अपील की है।
किर्गिस्तान के मेडिकल छात्रों को भारत लाने के लिए राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है। बता दें रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के बेटे भी किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे थे जो फंसे हुए हैं।
विधायक ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय विदेश मंत्री को पहल करने पत्र लिखा है। पत्र में विधायक ने छत्तीसगढ़ के सभी स्टूडेंट का पता और मोबाइल नंबर भी दिया है।