Crime

CG : वर्ग विशेष के निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल पर आपत्तिजनक सामग्री फेंकने वाले आरोपी गिरफ्तार…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायगढ़ के थाना छाल अंतर्गत ग्राम बोजिया में वर्ग विशेष के निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल पर सुअर के सिर के साथ एक धमकी भरा पर्चा फेंके जाने के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में छाल पुलिस द्वारा किया गया। पुलिस के मुताबिक, पांच दिसबंर को थाना छाल में ग्राम बोजिया के कुछ ग्रामीणों ने शिकायत देकर बताया था कि दिनांक चार-पांच दिसंबर की दरम्यानी रात अज्ञात असामाजिक तत्व के द्वारा इनके बोजिया निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल में सुअर का कटा हुआ सिर को फेंक कर समुदाय के लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया। पास ही एक धमकी भरा पत्र रखा पाया गया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

छानबीन के दौरान घटना की रात्रि एक संदिग्धों के देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली, जिस पर जब पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शुरुआत में उनके द्वारा भ्रमित करने का प्रयास किया गया। बाद में जांच टीम ने तकनीकी एवं उपलब्ध साक्षियों के आधार पर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी बिरीच राम (50 वर्ष) निवासी जमगहन थाना मालखरौदा द्वारा बताया गया कि वह और उसका बेटा कमलेश (22) गांव में रहता है।

वह अपने बेटे कमलेश (22 वर्ष) के साथ छाल के बोजिया बाजार में सुअर के मांस का विक्रय करने आया करता था। बाजार में सुअर का मांस बेचने वाले अन्य लोग वहां बाजार लगाने से मना कर रहे थे। कुछ समय पूर्व बाजार का ठेकेदार बोटलाल के द्वारा आरोपी को सुअर का मांस क्षेत्र में बेचने से मना किया। आरोपियों द्वारा बोटलाल और गांव के प्रमुख व्यक्ति नवल लाल राठिया से भी दुकान लगाने के लिए निवेदन किया गया, लेकिन बोटलाल ने उसे दुकान लगाने से साफ इनकार कर दिया था। जिससे हताश होकर बदले के इरादे से बाजार ठेकेदार और मांस दुकान लगाने वाले अन्य लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए सुनियोजित तरीके से चार दिसंबर की रात आरोपी ने अपने बेटे कमलेश के साथ बाइक पर सुअर का सिर बोरी में रख कर लाए और वर्ग विशेष के प्रार्थना स्थल के समीप एक धमकी भरा पर्चा के साथ फेंक कर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त की है।