State News

प्रदेश के नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन… 15000 से भी अधिक संख्या उपस्थित रहे प्रदेश भर के प्लेसमेंट कर्मचारी..

इम्पैक्ट डेस्क.

राजधानी रायपुर के बुढ़ातालाब में स्थित धरना स्थल में छ.ग. न.नि. प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के द्वारा दिन रविवार दिनांक 27.11.2022 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। जिसमें प्रदेश के सम्पूर्ण नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारी मूल-भूत सुविधा संपादन का कार्य सफाई, बिजली, पानी को बंद कर धरना स्थल रायपुर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि 15000 से अधिक संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

कर्मचारियों के द्वारा धरना उपरांत अपने 3 सूत्रीय मांगो को लेकर शासन को ज्ञापन सौंपा गया जो इस प्रकार है 1. प्लेसमेंट ठेका प्रथा को बंद करे। 2.कर्मचारियों को नियमित किया जाकार 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान की जावे। 3. कर्मचारियों का छटनी न करे एवं समान वेतन समान अधिकार प्रदान की जावें। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि कोरोना महामारी में सम्पूर्ण लॉकडाउन के समय कोरोना योद्धा बनाया जाकर कई प्रकार के कार्य, शासन की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान का कार्य एवं शासन प्रसाशन के द्वारा समय-समय पर नगरीय निकायों को सौंपे गये कई महत्वपूर्ण कार्य हम प्लेसमेंट कर्मचारियों से ही कराया जाता है।

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा उक्त 3 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का वादा दूर दृष्टि पक्का इरादा कांग्रेस करेगी पुरा वादा के घोषणा पत्र क्रमांक 11 एवं 30 में किया गया था, लेकिन आज 4 साल पूर्ण होने आ चुका है, हमारे मांगो की कोई सुनवाई नहीं हुई है आज ध्यानाकर्षण के रूप मे ज्ञापन सौपने उपरांत भी कोई सुनवाई नहीं होती है तो अगले 1, 2 माह बाद सम्पूर्ण नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी शहरों नगरीय प्रशासन द्वारा प्लेसमेंट कर्मचारियों के द्वारा कराये जाने वाली मूल-भूत सुविधा सफाई, बिजली पानी को बंद करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे। जिससे सम्पूर्ण प्रदेश के नगरवासियों को कापी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।