Friday, January 23, 2026
news update
District Koraba

CG : सड़क किनारे अंधेरे में खड़े ट्रेलर से टकराया बाइक सवार… मौके पर हुई मौत, घर में पसरा मातम…

इम्पैक्ट डेस्क.

कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के तरदा मुख्य मार्ग पर बाइक सवार 50 वर्षीय देवी पटेल सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा टकराया। देवी पटेल की मौके पर ही मौत गई। उरगा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक 50 वर्षीय देवी पटेल हरदा गांव का रहने वाला था वह किसी काम से घर से तरदा चौक गया हुआ था। इस दौरान घर वापस लौटते समय सड़क किनारे अंधेरे में खड़े ट्रेलर से टकरा गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। मृतक के परिजन भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने बताया कि देवी पटेल वाहन चालक था अभी कुछ दिनों से परिवारिक परेशानी होने के चलते घर पर ही रहकर राशन दुकान में का संचालन कर रहा था।

वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क पर स्ट्रीट लाइट का ना होना और मवेशियों के जमावड़े कारण अधिकांश सड़क हादसे होते रहते हैं वही मुख्य मार्ग होने के चलते भारी वाहन सड़क किनारे भी खड़े रहते हैं जिसके चलते भी हादसे होते हैं।

उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद वाहन चालक को पकड़ लिया गया है।

error: Content is protected !!