District Dantewada

14 से 20 नवम्बर तक चाइल्डलाइन से दोस्ती थीम पर मनाया गया बाल सुरक्षा सप्ताह…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा. चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई एवं सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज सी-3 एवं पुलिस विभाग के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 से 20 नवम्बर तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती थीम पर कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक सुश्री शिल्पी शिलानाथ के द्वारा बाल अधिकार चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन सेवा नम्बर 1098 की जानकारी दी गयी। जिला चाइल्ड लाइन टीम द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती प्रोग्राम के प्रथम दिवस शासकीय आवासीय पोटा केबिन चितालुर के बच्चों एवं स्कूली किशोर बालक-बालिकाओं को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर दोस्ती थीम पर कार्यक्रम मनाया गया।
इसी क्रम में कासोली बालक पोटा केबिन, बारसूर स्वामी आत्मानंद स्कूल, कन्या हाई स्कूल कुआकोंडा, स्वामी आत्मानंद स्कूल कटेकल्याण एवं कन्या आवासीय पोटा केबिन गुमडा में चाइल्ड लाइन से दोस्ती थीम पर कार्यक्रम मनाया गया। बाल संरक्षण एवं सुरक्षा नोडल उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजू कुमारी के द्वारा बाल अपराध, गुड टच-बैड टच की जानकारी, ए.एस.आई श्रीमती आशा सिंह के द्वारा साइबर क्राइम, अभिव्यक्ति एप्प, आनलाइन सेफ्टी एवं पुलिस सहायता नंबर 100 की जानकारी, नवा बिहान परियोजना संरक्षण अधिकारी श्रीमती मनीषा ठाकुर एवं सखी वन स्टॉप की परियोजना समन्वयक संगीता देवांगन के द्वारा घरेलू हिंसा का बच्चों में प्रभाव की जानकारी दी गई। जिला समन्वयक सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज सी-3 विनोद साहू द्वारा बच्चों को शिक्षा के महत्व, किशोरावस्था में ध्यान देने वाली बातें, किशोरी बालिकाओं में हेल्थ, हाइजीन के साथ माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अंतिम दिवस कन्या आवासीय पोटा केबिन में जानकारी देते हुए बताया गया की चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को फ्रेंडशिप बैंड बांधा जाता है ताकि बाल कल्याण योजना एवं बच्चों के बीच फ्रेंडली वातावरण निर्माण हो सके और बच्चे अपनी समस्याओं को बिना किसी झिझक एवं डर के पुलिस एवं चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर बता सके। कार्यक्रम में किशोर-बालिकाओं द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजन कर विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया गया।

गो ब्लू थीम पर विद्यालय की दीवार में बच्चों ने अपने हाथों से नीले रंग का छाप बनाकर जागरूकता का दिया संदेश

श्रृष्टि ठाकुर बनी एक दिन की विकासखंड स्तरीय थाना प्रभारी

सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा विश्व बाल दिवस के अवसर पर यूनिसेफ के मार्गदर्शन में सी. सी.आर.ओ. (छत्तीसगढ़ चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी) अंतर्गत जिला में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान #laikamanketihar का संचालन किया गया। विकासखंड कटेकल्याण के ग्राम पंचायत के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटेकल्याण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे स्वामी आत्मानंद स्कूल, डी ए वी स्कूल कटेकल्याण के छात्र व शिक्षक उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बाल संरक्षण पर चर्चा, खेल प्रतियोगिता, संगीत, भाषण आदि गतिविधियां करवाई गई। गो ब्लू थीम पर विद्यालय की दीवार में छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से नीले रंग का छाप बनाकर बाल संरक्षण के अंतर्गत अपने अधिकारों को समझकर जागरूकता का संदेश दिया। मुख्य अतिथियों के द्वारा छात्र छात्राओं को अच्छे से पढ़ाई करने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने के साथ-साथ जीवन कौशल के सही मायनों को समझाते हुए आगे बढ़ने और देश का नाम रोशन करने प्रेरित किया। साथ ही निडर होकर पुलिस विभाग में अपनी किसी भी तरह की समस्या होने पर छात्र-छात्राओं को बताने को कहा गया। स्वामी आत्मानंद की कक्षा 8 वी की छात्रा श्रृष्टि ठाकुर ने अपना लक्ष्य आईपीएस ऑफिसर बनकर देश व देश की बेटियों का नाम रोशन करना बताया। एडिशनल एसपी ने छात्रा के लक्ष्य से प्रभावित होकर उसे एक दिन का विकासखंड स्तरीय थाना प्रभारी बनाया। साथ ही विकासखंड कटेकल्याण कार्यालय का भ्रमण करवा कर एक दिन के थाना प्रभारी पदभार देकर पद की जिम्मेदारियों को समझाया गया। बाल संरक्षण के जागरूकता के उद्देश्य से बच्चों को खेल के माध्यम से सुरक्षा, स्वच्छता, जीवन कौशल के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी बर्मन, डीएसपी मनोज मांडवी, विकासखंड कटेकल्याण के एस आई पटेल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानअध्यापक और समस्त शिक्षक एवं अन्य उपस्थित रहे।