इम्पैक्ट डेस्क.
बीजापुर. आदिवासी आरक्षण के मुद्दे को लेकर बीजापुर में भी भाजपाइयों ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के बैनर तले चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला, यहाँ बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाइवे में नैमेड चौक पर भाजपाइ सड़क पर बैठ नारेबाजी करते रहे, नतीजतन वाहनों की आवाजाही कई घण्टो तक बाधित रही।
अस्वस्थ होने से पूर्व मंत्री महेश गागड़ा प्रदर्शन में शामिल नही हो सके, उनकी जगह जिलाध्यक्ष श्री निवास मुदलियार की अगुवाई में भाजपाइ सरकार पर बरसे।
जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भूपेश की गलत नीतियों के चलते 32% आरक्षण से आदिवसी वंचित हुए है।
इसी तरह पाँचवी अनुसूची छेत्रो में चतुर्थ-तृतीय पदों के विरुद्ध भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों की प्राथमिकता भी छीन गई है।



