पूना नारकोम अभियान के तहत 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर… एक 10 लाख और अन्य पर 10 हजार का इनाम था…
इम्पैक्ट डेस्क.
सुकमा जिले में पूना नारकोम अभियान चल रहा है। अभियान के तहत पुलिस और सीआरपीएफ नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके मद्देनजर रविवार को पांच नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। उनमें से एक पर दो लाख रुपये का इनाम था और अन्य पर 10,000 रुपये का इनाम था। एसपी सुकमा सुनील शर्मा ने यह जानकारी दी है।
वहीं, बीते सोमवार को मिनपा हमले में कथित तौर पर संलिप्त रहे एक कुख्यात नक्सली ने सुकमा जिले में आत्मसमर्पण कर दिया था। वर्ष 2020 में मिनपा हमले में 17 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील शर्मा ने बताया कि नक्सली संगठन के ‘बटालियन नंबर 1’ का हिस्सा रहे दुधि भीमा ने अमानवीय और खोखले माओवादी विचारधारा से निराशा मिलने का हवाला देते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।