Friday, January 23, 2026
news update
Big newsState News

CG : एक बार फिर रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट होगा रायपुर में… पुराने लिजेंड खिलाड़ी युवराज सिंह, सहवाग जैसे खिलाड़ियों के साथ बतौर कप्तान उतरेंगे मैदान में… 10 सितंबर से 1 अक्टूबर तक इन क्रिकेट मैच सीरीज का होगा आयोजन … छत्तीसगढ़ के स्टेडियम में होंगे सेमिफाइनल और फाइनल मुकाबले…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर में एक बार फिर रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है। इस बार इस सीरीज का आयोजन देश के अलग-अलग शहरों में हाे रहा है। पिछली बार पूरी सीरीज रायपुर में ही खेली गई थी। आधारिक सूत्रों ने बताया है कि इस बार रायपुर में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। ये एक मात्र सीरीज है जिसमें सचिन प्रोफेशनली क्रिकेट खेलते दिखते हैं। इसमें सचिन इंडिया के पुराने लिजेंड खिलाड़ी जिनमें युवराज सिंह, सहवाग जैसे खिलाड़ियों के साथ बतौर कप्तान मैदान में उतरते हैं।

सड़क सुरक्षा का संदेश देने वाली इस सीरीज को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अनुराग सिंह ठाकुर की मंजूरी के बाद लॉन्च किया जा रहा है। 10 सितंबर से 1 अक्टूबर तक इन क्रिकेट मैच सीरीज का आयोजन होगा। देहरादून, कानपुर और इंदौर जैसे शहरों में ओपनर मुकाबले होंगे। इस सीरीज का के दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच रायपुर में खेले जाएंगे।

सचिन सहवाग की जोड़ी ने किया था कमाल
पिछले साल रायपुर में इस सीरीज के 10 से अधिक मैच खेले गए। मेजबानी का जिम्मा छत्तीसगढ़ को ही था। पिछली बार की तरह इस बार भी आठ देश यानी ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान भारत इस टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं।

पिछली बार रायपुर के मैदान में ब्रायन लारा, केविन पिटरसन, मोंटी पनेसर, युवराज, मो कैफ, इरफान पठान, सहवाग, सचिन की जोड़ी जैसे दिग्गजों ने क्रिकेट खेला था। सचिन के चौके-छक्के देखकर रायपुर में क्रिकेट फैंस रोमांचित हो उठे थे।

error: Content is protected !!