Saturday, January 24, 2026
news update
District Janjgir Chanpa

CG : जिस दिन थी मां की बरसी उसी दिन उठी बेटे की अर्थी… सड़क हादसे में हुई दर्दनाक माैत…

इम्पैक्ट डेस्क.

जांजगीर चांपा. एक बदनसीब युवक अपनी मां की बरसी मनाने जा रहा था। आज सोमवार को ही उसकी मां की बरसी है। इसके लिए वो अपने दो छोटे-छोटे भांजों को लिवाकर बाइक पर घर जा रहा था। लेकिन रास्ते में मौत से मुलाकात हो गई। दर्दनाक हादसा जांजगीर जिले के बुड़गहन में हुआ। जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार मामा और दो भांजे को टक्कर मार दी, हादसे में मामा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो मासूम बच्चे हादसे के बाद करीब एक घंटे तक अंधेरे में मामा के शव के पास ही बैठे रहे।

रास्ते से गुजर रहे किसी ने उनकी मदद नहीं की। करीब घंटे भर बाद सड़क पर दोनों बच्चों को रोते देखकर एक महिला सरपंच ने उन्हें अपनी गाड़ी से बलौदा पहुंचाया और पुलिस को भी सूचना दी। फिलहाल, दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है, जिसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है और जांच कर रही है।

error: Content is protected !!