5G लॉन्च का काउंटडाउन शुरू : सभी कंपनियों को मिला 5जी स्पेक्ट्रम असाइनमेंट लेटर, जल्द होगी लॉन्चिंग…
इम्पैक्ट डेस्क.
अगस्त की शुरुआत में ही 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी हुई है जिसके बाद एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया देश में 5जी लॉन्चिंग की तैयारी कर रही हैं। अब सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 5जी स्पेक्ट्रम का असाइनमेंट लेटर जारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) को सौंप दिया गया है और कंपनियों से 5G लॉन्च की तैयारी को आखिरी रूप देने के लिए कहा गया है।
वहीं दूसरी तरफ एयरटेल ने स्पेक्ट्रम बकाया के लिए 8312.4 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। भुगतान के चंद घंटों के भीतर ही स्पेक्ट्रम के लिए एयरटेल को आवंटन पत्र भी प्रदान किया गया। इसकी जानकारी खुद भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान कहा था कि भारत का “तकनीक” यहां है क्योंकि सरकार 5G, सेमीकंडक्टर निर्माण और ऑप्टिकल फाइबर केबल जैसी तकनीकों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रौद्योगिकियां जमीनी स्तर पर क्रांति लाएंगी।
बता दें कि रिलायंस जियो ने कहा था कि वह 5जी लॉन्च के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगा। ऐसे में उम्मीद की गई थी कि 15 अगस्त के मौके पर जियो का 5जी लॉन्च होगा। एयरटेल ने भी इसी तरह का बयान दिया था लेकिन दोनों में से किसी भी कंपनी का 5जी अभी लॉन्च नहीं हुआ है।
जियो ने यह भी दावा किया है कि वह जल्द-से-जल्द देश के 1,000 शहरों में 5जी की कवरेज को पूरा करने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो के पास कई तरह के बैंड वाले 5जी के सबसे ज्यादा बैंड्स हैं।