फेसबुक ने जारी किया गजब का फीचर… एक अकाउंट से बना सकेंगे पांच प्रोफाइल…
इम्पैक्ट डेस्क.
मेटा ने अपने फेसबुक यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। अब आप एक ही फेसबुक अकाउंट से अधिकतम पांच प्रोफाइल बना सकेंगे। इस नए फीचर का मकसद कंपनी का अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर इंगेजमेंट बढ़ाना है।फेसबुक का यह नया फीचर फिलहाल टेस्टिंग में है। रिपोर्ट के मुताबिक टेस्टिंग में शामिल बीटा यूजर्स को अपने एक ही अकाउंट से पांच प्रोफाइल बनाने की सुविधा मिल रही है और सबसे बड़ी बात यह है कि एक्स्ट्रा प्रोफाइल में आपको अपना असली नाम बताने की जरूरत भी नहीं है।
सीधा मतलब यह है कि आप अपनी पहचान छिपाकर किसी पोस्ट पर कॉमेंट कर सकेंगे, हालांकि इस फीचर को लेकर बवाल होने की भी संभावना है, क्योंकि इससे स्पैम में इजाफा होगा। मेटा ने कहा है कि अतिरिक्त प्रोफाइल को भी फेसबुक की पॉलिसी को मानना होगा। इसका मतलब यह है कि यदि आप अपनी दूसरी प्रोफाइल से पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं तो आपके मेन अकाउंट भी प्रभावित होगा।
नए फीचर को लेकर फेसबुक का मानना है कि इससे यूजर्स को अलग पहचान के साथ अलग कैटेगरी की फीड मिलेगी यानी यदि किसी यूजर को गेम और ट्रेवल दोनों में रुचि है तो वह इन दोनों कैटेगरी के हिसाब से प्रोफाइल बना सकेगा और लोगों को फॉलो कर सकेगा।
बता दें कि पिछले महीने ही मेटा ने मेटावर्स और Web3 के लिए अपना वॉलेट लॉन्च किया है जो कि एक यूनिवर्सल पेमेंट मोड है। मेटा के इस पेमेंट सिस्टम का नाम Meta Pay है जिसके जरिए मेटावर्स के अलावा साधारण पेमेंट भी किए जा सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Meta Pay, फेसबुक पे का ही नया अवतार है।
मेटा पे को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने एक पोस्ट में कहा है कि Web3 की दुनिया में स्वामित्व को लेकर एक बड़ी लड़ाई और यह उतना ही महत्वपूर्ण भी है। आने वाले समय में यूजर्स डिजिटल कपड़े पहनेंगे। आने वाले समय में मेटावर्स में शॉपिंग भी होगी जिसके लिए एक पेमेंट सिस्टम की जरूरत है।