Friday, January 23, 2026
news update
Big newsElectionNational News

चुनाव आयोग ने किया तारीखों का एलान… 18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान… 21 जुलाई को मिलेगा नया राष्ट्रपति…

इम्पैक्ट डेस्क.

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। नामांकन की अंतिम तारीख 29 जून तक है फिर मतदान 18 जुलाई को होगा। वहीं नतीजे 21 जुलाई को आएंगे। 

पैसा या लालच देने पर कार्रवाई: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कहा कि पैसा या लालच देने पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई भी राजनीतिक दल व्हिप जारी नहीं कर सकते: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल व्हिप जारी नहीं कर सकते हैं।

वोटरों को एक, दो, तीन लिखकर पसंद बतानी होगी: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कहा कि वोट देने के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा। वोटरों को एक, दो, तीन लिखकर पसंद बतानी होगी। पहली पसंद नहीं बताने पर वोट रद्द हो जाएगा।

राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत 12 राज्यसभा सांसद वोट नहीं डालते

राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत 12 राज्यसभा सांसद राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डालते हैं। वहीं, 543 सदस्यों वाली लोकसभा में अभी 540 सांसद हैं। तीन सीटें खाली हैं। इन पर भी चुनाव की प्रक्रिया जारी है। मतलब साफ है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा की सभी खाली सीटों पर उपचुनाव हो जाएंगे। चुने गए सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे।   

राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई तक

चुनाव आयोग ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई तक है। यानी 24 जुलाई के पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

error: Content is protected !!