Big newsElection

CG : कांग्रेस उम्मीदवार राजीव शुक्ला व रंजीत रंजन आज विधायकों की बैठक के बाद दाखिल करेंगे पर्चा…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की 2 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने कांग्रेस के उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन रायपुर पहुंच गए हैं। दोनों प्रत्याशी एक के बाद एक रायपुर पहुंचे। दोनों उम्मीदवारों का स्वागत करने प्रदेश कांग्रेस के नेता एयरपोर्ट पहुंचे। कांग्रेस विधायकों की बैठक के बाद आज मंगलवार को दोनों नामांकन दाखिल करेंगे। रायपुर में मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि यह मेरा बड़ा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की जनता का सेवा करने का मौका मिल रहा है। छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश है, जहां विकास की बहुत गुंजाइश है। यहां के मुद्दे को उठाने बहुत जरूरी है कि मुखर और प्रखर आवाज संसद में होनी चाहिए। इन सबको ध्यान में रखकर यहां की जनता की सेवा के लिए पूरी तत्परता के साथ संसद में यहां के मुद्दे को उठाऊंगा। यहां के विकास के लिए पुरजोर कोशिश करूंगा। 

रायपुर पहुंची पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि मैं इससे पहले भी मैं छत्तीसगढ़ आ चुकी हूं। यहां के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मेरे साथ संसद में थे। मैं उनके साथ स्टैंडिंग कोल कमेटी में रहीं हूं और इसी सिलसिले में कई बार छत्तीसगढ़ आई हूं। उस वक्त मैडम ने यह जिम्मेदारी नहीं दी थी, इसलिए आपसे मुलाकात नहीं हो पायी। उन्होंने छत्तीसगढ़ी आने के सवाल पर कहा कि मुझे अभी छत्तीसगढ़ी नहीं आती है। मैं आपको मैथिली सिखाउंगी और छत्तीसगढ़ी सिखूंगी। रंजीत रंजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत बड़ी पार्टी है। मैं सैल्यूट करती हूं छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक को। यह देश और पार्टी मैडम का परिवार है। कहीं पर आपका घर भरा पूरा है। हमारे यहां सीएम हैं, 68 एमएलए भी है और बगल में एक बेटा की हालात बहुत खराब है। 

कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी और बड़ा सोच रखती है
रंजन ने कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है। बड़ा सोचती है। मुझे नहीं लगता कि छत्तीसगढ़ के लोग भी इतना छोटा सोचते हैं। हम जहां मजबूत नहीं है, वहां मजबूती देना पार्टी मुखिया का कर्तव्य होता है। मैडम सोनिया गांधी ने वही निभाया है। अगर आपका घर भरा हुआ है तो थोड़ा कंट्रीब्यूट आप करो और दूसरे स्टेट को मजबूत करने में सहयोग करो। यह बहुत बड़ा स्टेप है और इसे अच्छी तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सभी विधायक समझ रहे हैं। मैडम ने चिंतन शिविर में एक ही बात कही थी। अब वक्त आ गया है कि पार्टी ने जितना कुछ दिया है, उसको वापस देने का समय आ गया है। यह कर चुकाने का वक्त है। आज मुझे भी जिम्मेदारी मिल रही है कि तो इसका यह मतलब नहीं है कि मुझे राज्यसभा में जाकर आराम करना है। कई जिम्मेदारी निभानी है।   

नामांकन दाखिल करने से पहले विधायकों की बैठक 
बता दें छत्तीसगढ़ से 2 सीटों के लिए कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला और पूर्व सांसद रंजीत रंजन प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने रविवार देर रात राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। राज्यसभा चुनाव के लिए दोनों प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। पर्चा दाखिले के दौरान प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन दाखिले के पहले सुबह कांग्रेस विधायकों की बैठक भी होनी है। इस बैठक में राज्यसभा के दोनों प्रत्याशियों का परिचय कराया जाएगा। इसके बाद विधानसभा पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 31 मई को नामांकन दाखिल करने का अंतिम तिथि है। 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 71 विधायक हैं। ऐसे में दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय है।