Big newsDistrict Raipur

CM भूपेश ने की घोषणा… धौरपुर में SDM कार्यालय और कॉलेज, रघुनाथपुर में उप तहसील और सहनपुर में उप स्वास्थ केंद्र का किया ऐलान…

इम्पैक्ट डेस्क.

सीएम भूपेश इन दिनों भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेश के दौरे पर निकले हैं। बलरामपुर और सूरजपुर के बाद सीएम भूपेश आज सरगुजा जिले में लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने आज सहनपुर में जन-चौपाल लगाई और ग्रामीणों से बात कर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों की मांग पर सीएम भूपेश ने ग्रामवासियों को कई बड़ी सौगात दी।

सीएम ने ग्रामीणों की मांग पर सहनपुर मीडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा की। इसके साथ ही धौरपुर में महाविद्यालय और SDM कार्यालय खोलने का भी ऐलान किया। वहीं रघुनाथपुर में उप तहसील, सहनपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र, मछली नदी में पुल निर्माण करने का भी ऐलान किया।

सीएम हाउस में बच्चों के साथ नाश्ता करेंगे सीएम बघेल

इससे पहले सीएम भूपेश ने स्कूली बच्चों के साथ उनके पढ़ाई समेत अन्य बातों को लेकर बात की। CM भूपेश बघेल से स्कूली बच्चों ने कहा कि हम सरगुजा से बाहर नहीं गए हैं। जंगल सफारी जाना चाहते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपकी इच्छा जरूर पूरी करेंगे। CM भूपेश बघेल ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। कहा कि बच्चों को जंगल सफारी, नया रायपुर मंत्रालय घुमाएंगे। इस दौरान CM निवास में बच्चों के साथ चाय-नास्ता भी करेंगे।