Friday, January 23, 2026
news update
Big news

60 रुपये के लिए बीच सड़क पर कत्ल : आरोपी के खुलासे से पुलिस भी हैरान… बोला-घटिया शिकंजी बनाई थी, इसलिए पैसे नहीं दिए, फिर…

इंपैक्ट डेस्क.

गाजियाबाद जिले में हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास रेहड़ी पर शिकंजी बेचने वाले गौरव कश्यप ( 28 ) की तीन लोगों ने हत्या कर दी। आरोप है कि इन लोगों ने शिकंजी पीने के बाद स्वाद अच्छा न होने का बहाना बनाकर पैसे देने से इनकार कर दिया था। गौरव ने पैसे के लिए दवाब डाला तो उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि वह मरणासन्न हालत में पहुंच गया। उपचार के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज मुख्य आरोपी ई-रिक्शा चालक बॉबी को गिरफ्तार कर लिया है। अर्थला निवासी गौरव के पास ये लोग 27 अप्रैल की रात करीब आठ बजे पहुंचे थे। तीनों ने शिकंजी का ऑर्डर दिया। एक गिलास शिकंजी का रेट 20 रुपये था, इसलिए तीनों को 60 रुपये देने थे। सिहानी गेट निवासी मुख्य आरोपी ई-रिक्शा चालक बॉबी से पूछताछ के हवाले से पुलिस ने बताया कि शिकंजी पीने के बाद तीनों ने पैसे देने के बजाय कहा कि बहुत ही घटिया शिकंजी बनाई है, इसका कोई पैसा नहीं देंगे।

गौरव ने कहा कि अगर कोई खराबी थी तो शिकंजी का पहला घूंट पीते ही शिकायत करनी थी। सुबह से किसी और ने तो शिकायत नहीं की, बहाने मत बनाओ, पैसे दे दो। इसी पर गौरव से उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसमें तीनों आपा खो बैठे और गौरव को बेरहमी से पीटा।

सड़क पर उसका सिर लगने के कारण गहरी चोट आई। हालत बिगड़ जाने पर तीनों भाग निकले। तब तक आस-पास के लोग आ गए थे। उनमें से कई बॉबी को पहचानते थे। लोगों ने गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसकी खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी ज्योति ने बॉबी और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया है

आरोपी बोला, रिक्शा पर लटक गया था गौरव
आरोपी बॉबी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे और उसके साथियों को शिकंजी पसंद नहीं आई तो पैसे देने से इनकार कर दिया। गौरव को बताया था कि उसका स्वाद बहुत ही खराब है। इसके बावजूद वह पैसे के लिए दबाव बनाने लगा। उसने धमकी दी कि पैसे दिए बगैर किसी को जाने नहीं देगा। पुलिस के मुताबिक, बॉबी ने बताया कि वह ई रिक्शा लेकर चला तो गौरव उस पर लटक गया। इससे रिक्शा पलट गया था। 

इसके बाद मारपीट हुई। इसमें गौरव की हालत बिगड़ गई तो उसे वे ही अस्पताल ले गए थे। उपचार के 18 हजार रुपये भी दिए। सीओ का कहना है कि आरोपी ने गौरव को अस्पताल ले जाने और उपचार का खर्च देने की जो बातें बताई है, उन्हें तसदीक की जाएगी। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!