बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा पर बनेगी हिंदी-छत्तीसगढ़ी में फिल्म, जल्द शुरू होगी शूटिंग… महेंद्र कर्मा के जीवन और संघर्ष के विषय पर होगी फिल्म की कहानी…
इंपैक्ट डेस्क.
रायपुर । छत्तीसगढ़ में बस्तर टाइगर के नाम से प्रसिद्ध दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा के जीवन और संघर्ष पर फिल्म का निर्माण करने की तैयारी कर ली गई है। हिंदी और छत्तीसगढ़ी में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही प्रारंभ होगी। यह फिल्म कर्मा वीडियो वर्ल्ड फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनेगी।
फिल्म के प्रोड्यूसर जितेंद्र साहू ने बताया कि वे बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के जीवन और संघर्ष से प्रभावित रहे हैं, इसलिए इस विषय पर फिल्म बनाने का विचार आया।
झीरम घटनाक्रम पर किताब लिख चुके लेखक द्वय कुणाल शुक्ला और प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने बताया कि फिल्म में महेंद्र कर्मा के जीवन के अनेक पहलू देखने को मिलेंगे, जिन्हें जानने के लिए जनता उत्सुक है। कर्मा के जीवन पर रिसर्च करने तथा इस पर लिखने में एक साल लगा है। फिल्म में कई ऐसी बातें जानने को मिलेंगी जो आज तक सामने नहीं आई हैं।
फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में ही होने जा रही है, जिसमें अधिकांश कलाकार छत्तीसगढ़ के ही होंगे। फिल्म के गीत प्रसिद्ध गीतकार मीर अली मीर ने लिखे हैं। फिल्म में जस गीत सम्राट दिलीप षड़ंगी, साहित्यकार अरविंद मिश्रा गायक, सहयोगी की भूमिका में होंगे।