District Raipur

शराब पीने के मामले में छत्तीसगढ़ की महिलाओ ने UP-MP को भी छोड़ा… देश में तीसरे नंबर पर हैं…

इंपैक्ट डेस्क.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी जमकर शराब का सेवन करती हैं. इसका खुलासा नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की एक रिपोर्ट में हुआ है. हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि शराब पीने के मामले में छत्तीसगढ़ की महिलाएं देश में तीसरे नंबर पर हैं. छत्तीसगढ़ ने इस मामले में यूपी और एमपी जैसे बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 की रिपोर्ट के मुताबित छत्तीसगढ़ में 17.3 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू खाती हैं. साथ ही यहां करीब 5 प्रतिशत महिलाएं शराब की आदी हैं. मप्र में केवल 1 प्रतिशत महिलाएं ही शराब की आदी हैं. वहीं करीब 10.2 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू चबाती हैं. उत्तरप्रदेश में तंबाकू का सेवन करने वाली महिलाओं का प्रतिशत 8.4 है और करीब 0.3 प्रतिशत महिलाएं शराब की आदी हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कई समुदायों में महिलाएं भी शराब पीती हैं. दरअसल यहां की कुछ आदिवासी समुदायों (Adivasi rice beer) की संस्कृति (Adivasi ceremonial drinking) का हिस्सा भी शराब मानी जाती है. इस कारण भी यहां महिलाओं के शराब पीने की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा है. देश में छत्तीसगढ़ से ज्यादा अरुणाचल प्रदेश और झारखंड की महिलाएं शराब पीती हैं. National Family Health Survey-5 रिपोर्ट के मुताबिक अरूणाचल प्रदेश में 18.8 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू खाती हैं. वहीं 52.7 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. इसके बाद झारखंड का नंबर आता है. यहां 8.4 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू चबाती हैं और 6.1 प्रतिशत महिलाएं शराब की आदी हैं.

कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा कर बनाई सरकार
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. यहां कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए हैं. कांग्रेस ने चुनाव से पहले प्रदेश में शराबबंदी का वादा किया था. लेकिन 3 साल बाद भी प्रदेश में शराबबंदी नहीं हो सकी है. शराबबंदी को लेकर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक बयान भी दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि राज्य के 60 इलाकों में शराबबंदी नहीं की जा सकती है. इसकी वजह भी मरकाम ने बताई थी. उन्होंने कहा था कि प्रदेश के 60 इलाके अनुसूचित क्षेत्र के तहत आते हैं और अनुसूचित क्षेत्र के इलाकों में शराब आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है. इस कारण यहां शराबबंदी नहीं की जा सकती.

देखें पांच राज्यों के हाल…
National Family Health Survey-5 की रिपोर्ट में कई राज्यों में शराब और तंबाकू पीने वाली महिलाओं का प्रतिशत जारी किया गया है. इस रिपोर्ट के हिसाब से अरुणाचल प्रदेश सबसे पहले पायदान पर बना हुआ है. यहां की 18.8 महिलाएं तंबाकू खाती हैं और 52.7 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं. छत्तीसगढ़ में 17.3 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू खाती हैं और 5.0 प्रतिशत शराब पीती हैं. हरियाणा में 2.5 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू खाती हैं और 0.3 प्रतिशत शराब पीती हैं. झारखंड में 8.4 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू खाती हैं और 6.1 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं. मप्र की बात करें तो यहां 10.2 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू चबाती हैं और 1.0 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं.

error: Content is protected !!