Friday, January 23, 2026
news update
Movies

कपिल शर्मा का बड़ा खुलासा: ‘धुरंधर’ की वजह से नहीं चली ‘किस किसको प्यार करूं 2’, जनवरी में होगी री-रिलीज

मुंबई

कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' बॉक्स ऑफिस पर गायब ही हो गई है। उसने दो हफ्ते में सिर्फ 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि पत्नी गिन्नी का भी कैमियो देखने को मिला है। वहीं, 2015 में आए इसके पहले पार्ट ने 49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब एक्टर ने सीक्वल के खराब परफॉर्मेंस की वजह रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के कारण मिली लिमिटेड स्क्रीन्स को बताया है।

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसने 22 दिन में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी कहानी-किरदार-गाने सबने दिल जीत लिया है कि इसका दबदबा अभी भी कायम हैं। इसी कारण, इसके सामने कोई भी फिल्म टिक नहीं पा रही है।

'किस किसको प्यार करूं 2' के कलेक्शन पर बयान
अब कपिल शर्मा की टीम ने बयान जारी करके कहा है कि फिल्म के मल्टीप्लेक्स में सीमित स्क्रीन उपलब्ध होने के कारण इसके थिएट्रिकल रन पर असर पड़ा है। 'कपिल शर्मा अपनी पॉप्युलर फिल्म के सीक्वल के साथ दर्शकों को नॉस्टैल्जिया में ले जाना चाहते थे। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स, दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। लेकिन दूसरी फिल्मे के कारण लिमिटेड स्क्रीन मिलने के कारण इसके थिएट्रिकल रन पर असर पड़ा। लेकिन इन चैलेंजेस के बावजूद, इस मूवी ने अपनी हल्की-फुल्की कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने और उनको एंटरटेन किया।'

'किस किसको प्यार करूं 2' होगी री-रिलीज
बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने फिल्म को जनवरी 2026 में फिर से रिलीज करने का ऐलान किया है। 'किस किसको प्यार करूं 2' में कपिल फिल से चार शादियों को सम्भालते हुए दिखाई देंगे। हालांकि इसकी डेट नहीं बताई गई है। मगर इसके री-रिलीज की घोषणा जरूर की गई है। इसके डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी हैं और मनजोत सिंह, हीरा वारिना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान अहम रोल में हैं।

'किस किसको प्यार करूं 2' का कलेक्शन
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो Sacnik के मुताबिक, भारत में इसकी कुल कमाई (नेट कलेक्शन) 13वें दिन तक 11.89 करोड़ हुई है। वहीं ग्रॉस कलेक्शन 14 करोड़ रुपये है। ओवरसीज कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 15.75 करोड़ रुपये है।

error: Content is protected !!