District Raipur

The Kashmir Files पर सदन में हंगामा… CM भूपेश बघेल बोले- आज सब साथ में चलते हैं इवनिंग शो देखने…

इंपैक्ट डेस्क.

रायपुर. कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा बजट सत्र के 8वें दिन बुधवार को सदन में फिर से द कश्मीर फाइल्स का मुद्दा उठा. सदन में शून्यकाल में कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर हंगामे की स्थिति बनी. होली की खुमारी के बीच विपक्ष ने सीएम भूपेश बघेल की ओर पिचकारी में द कश्मीर फाइल्स का रंग भर फुहार मारने की कोशिश की. इसपर भूपेश बघेल ने उसी पिचकारी का मुह वापस विपक्ष की ओर मोड़ दिया. विपक्ष की मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने सदन की कार्यवाही के बाद द कश्मीर फाइल्स का इवनिंग शो साथ में देखने का न्योता दे दिया.

दरअसल शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सदन में कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को टैक्स फ़्री करने का मामला उठाया. उन्होंने सरकार के सामने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- मैं तो कहूंगा कि चलें पिक्चर देखने. टैक्स की राशि भारत सरकार को भी मिलती है. तो ऐसा होना चाहिए कि भारत सरकार पूरे देश में इसे टैक्स फ्री करे. हम देशभर में इसे टैक्स फ्री करने की मांग करते हैं. इसपर बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- मनोरंजन कर राज्य का विषय है.

सीएम भूपेश ने दिया जवाब
बीजेपी विधायक के जवाब के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा- अब जीएसटी आने के बाद आधा पैसा केंद्र को जाता है. फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग के बाद हुए हंगामे के बीच भूपेश बघेल ने कहा- सदन से प्रस्ताव हो जाना चाहिए कि केंद्र सरकार देशभर में इसे टैक्स फ्री करे. भारत सरकार छूट दें, हम फ़िल्म देखने जाएंगे. शाम को विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद सभी सदस्य फ़िल्म देखने चलें, मैं आमंत्रित करता हूं. इसपर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- मैं प्रस्ताव रखता हूं, आप प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दें. बता दें कि होली के 2 दिन पहले सदन में फिल्म को लेकर जोरदार माहौल बनाया गया.