महिला दिवस कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड में युवा आयोग सदस्य का नाम नदारद… प्रशासन पर प्रोटोकाल की अवहेलना का लगा आरोप, अजय ने लौटाया आमंत्रण कार्ड… अधिकारी को जमकर सुनाई खरीखोटी… पुनरावृत्ति की स्थिति में धरने की दी चेतावनी…
इंपैक्ट डेस्क.
बीजापुर। राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ने महिला दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रोटोकाल का पालन नहीं होने से नाराजगी व्यक्त की है। आमंत्रण कार्ड में अतिथियों में उनके नाम को स्थान नहीं दिया गया था। इस बात से नाराज अजय सिंह महिला एवं बाल विकास विभाग के निमंत्रण को अस्वीकार करते विभाग प्रमुख महिलांगे को आमंत्रण कार्ड वापस करने पहुंच गए, इस दौरान आमंत्रण कार्ड में प्रोटोकाल की अवहेलना को लेकर उन्होंने विभाग प्रमुख को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। उनका कहना था कि शासन ने उन्हें राज्य युवा आयोग में बतौर सदस्य नियुक्त किया है, लिहाजा प्रोटोकाल के तहत् आमंत्रण कार्ड में उनके नाम को स्थान दिया जाना चाहिए था, बावजूद विभाग ने नियमों को ताक पर रखकर उनके नाम का उल्लेख ही नहीं किया। प्रशासन के इस कृत्य पर अजय ने कड़ी आपत्ति जताई है और पूरे विषय को लेकर उच्च स्तर पर आपबीती रखने की बात कही है। वही आगे किसी कार्यक्रम में घटना की पुनरावृत्ति की स्थिति में कार्यक्रम स्थल पर ही धरना देने की चेतावनी देते अजय ने कहा है कि प्रशासन अपने विवेक से काम करे, किसी के इशारे पर या कहने पर काम ना करें।