Saturday, January 24, 2026
news update
District bilaspurHigh Court

सोमवार से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में नये रोस्टर के अनुसार होगी सुनवाई…

इंपैक्ट डेस्क.

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सोमवार से नए रोस्टर के अनुसार मामलों की सुनवाई होगी। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने अधिसूचना जारी कर यह व्यवस्था कर दी है। चीफ जस्टिस एके गोस्वामी पहले डिवीजन बेंच में सुनवाई करेंगे। उसके बाद सिंगल बेंच में याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार पहली डिवीजन बेंच छेफ जस्टिस गोस्वामीव जस्टिस गौतम चौरडिया की होगी। इसमे रिट अपील,रिट याचिका,जनहित याचिका,बंदी प्रत्यक्षीकरण के अलावा टेक्स से सम्बंधित याचिका व अपील की सुनवाई करेंगे।

जस्टिस गौतम भादुड़ी व जस्टिस दीपक तिवारी के डिवीजन बेंच में सिविल, कमर्शियल मामले व कंपनी अपील से सम्बंधित मामलों की सुनवाई होगी। तीसरी डिवीजन बेंच जस्टिस आरसीएस अनंत व जस्टिस अरविंद चंदेल की होगी। इसमे सभी आपराधिक प्रकरणों की सुनवाई होगी। रजिस्ट्रार जनरल ने 12 सिंगल बेंच में याचिकाओं की सुनवाई की भी व्यवस्था की है। पहली सिंगल बेंच चीफ जस्टिस की होगी। इसमे आर्बिट्रेशन से सम्बंधित मामलो की सुनवाई होगी। जस्टिस भादुड़ी रिट याचिका क्रिमिनल व ट्रांसफर अपील के मामलों की सुनवाई करेंगे। जस्टिस संजय के अग्रवाल सभी प्रकार की रिट याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। जस्टिस पी सेम कोशी रिट याचिकाओं की सुनवाई करेंगे।

जस्टिस संजय अग्रवाल 2006 के पहले के क्रिमिनल अपील,वर्ष 2014 जे क्रिमिनल रिवीजन से सम्बंधित प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। जस्टिस आरसीएस सामन्त चीफ जस्टिस के निर्देश पर पुरानी याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। जस्टिस अरविंद सिंह चन्देल 2005 के क्रिमिनल अपील की सुनवाई करेंगे। जस्टिस पीपी साहू रिट याचिका व मिसलेनियस मामलों की सुनवाई करेंगे। जस्टिस गौतम चौरडिय़ा 2013 के क्रिमिनल अपील के मामले सङ्गे। जस्टिस एनके व्यास दूसरी अपील,प्रथम अपील के अलावा ट्रांसफर सिविल मामलों की सुनवाई करेंगे। जस्टिस दीपक तिवारी जमानत मामलों की सुनवाई करेंगे। हाई कोर्ट रजिस्ट्रार की ओर से नए रोस्टर की जानकारी अधिकृत रूप से जारी कर दी गई है। साथ ही हाई कोर्ट की विभागीय वेबसाइट पर भी इसे अपलोड कर दिया गया है।

error: Content is protected !!