National News

नवाब मलिक के बाद अब शिवसेना नेता के घर पहुंची ED की टीम… कर रही है पूछताछ…

इंपैक्ट डेस्क.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) शिवसेना नेता यशवंत जाधव से पूछताछ कर रही है। आज सुबह-सुबह एक टीम मुंबई स्थित उनके घर पर पहुंची। उनसे किस मुद्दे पर जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है, इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राज्य के कई अन्य मंत्रियों ने यहां धरना दिया था।

राज्य सचिवालय मंत्रालय के नजदीक महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना स्थल पर सबसे पहले पवार पहुंचे। राज्य के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट, जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार, गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे।

धरना शुरू होने के बाद करीब एक घंटे तक शिवसेना के कोई वरिष्ठ नेता वहां (धरना स्थल पर) नजर नहीं आए। बाद में, शिवसेना नेता एवं राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई वहां पहुंचे। राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत इस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने गए हुए हैं।

जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विरोधियों को खामोश करने के लिए: थोराट
महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है। थोराट ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि केन्द्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को खामोश करने के लिए किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा,‘यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और देश के इतिहास का एक काला अध्याय है।