Friday, January 23, 2026
news update
Samaj

वास्तु टिप्स: बेडरूम में इस रंग की चादर बिछाने से बढ़ेगा प्यार और आपसी तालमेल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का हर कोना हमारी भावनाओं और जीवन के हर पहलू पर असर डालता है। खासतौर पर बेडरूम का माहौल हमारे मानसिक संतुलन और दांपत्य जीवन से गहराई से जुड़ा होता है। इसलिए वास्तु में बेडरूम की सजावट, दिशा और रंगों को लेकर खास ध्यान देने की सलाह दी जाती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच प्यार और समझ और भी गहरी हो, तो बेडरूम में इस्तेमाल की जाने वाली चादर के रंगों का चयन बहुत ही सोच-समझकर करें। तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार, बेडरूम मे कौन से रंग की बेडशीट का इस्तेमाल करना चाहिए।

कौन-सा रंग है शुभ?
वास्तु के अनुसार गुलाबी या हल्का लाल रंग प्रेम, अपनापन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है कि चादर का रंग न सिर्फ कमरे की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि यह पार्टनर के बीच आपसी सामंजस्य और भावनात्मक जुड़ाव को भी मजबूत करता है। वास्तु के अनुसार, गुलाबी, हल्का लाल और क्रीम रंग की बेडशीट कपल्स के लिए बेहद शुभ मानी जाती है। ये रंग प्रेम, सौम्यता और गर्मजोशी का प्रतीक होते हैं, जो रिश्ते में मधुरता बनाए रखते हैं। इन रंगों की चादर बिछाने से रिश्ते में मिठास बढ़ती है और आपसी मतभेद धीरे-धीरे कम होते हैं। ये रंग न केवल कमरे का वातावरण सुकून भरा बनाते हैं बल्कि मानसिक रूप से भी शांति और आकर्षण का एहसास कराते हैं।

किन रंगों से करें परहेज़?
बहुत गहरे या उदास रंग जैसे काला, ग्रे या भूरा रंग बेडरूम में नेगेटिविटी ला सकते हैं। ये रंग मन को भारी बना देते हैं और कभी-कभी रिश्तों में दूरी बढ़ा सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि चादर और पर्दे हल्के व सौम्य रंगों के ही हों।

error: Content is protected !!