Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

गोरी नागोरी का नया गाना ‘कमरबंद’ रिलीज, डांस से फिर मचाया धमाल

मुंबई,

राजस्थान की मशहूर डांसर और सिंगर गोरी नागोरी का नया गाना ‘कमरबंद’ शुक्रवार को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इस गाने को मसाकबीन धाकड़ यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है और यह सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। गोरी नागोरी के जोशीले डांस और अनोखे अंदाज ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है।

‘कमरबंद’ में गोरी नागोरी ने गायक विश्वजीत चौधरी के साथ अपनी आवाज दी है। गाने का निर्देशन विज्हैल और अमन गुप्ता ने किया है, जो अपनी शानदार प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं। गाने के वीडियो में गोरी नागोरी अभिनेता विवेक राघव के साथ थिरकती नजर आ रही हैं, जबकि विश्वजीत चौधरी भी वीडियो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते दिख रहे हैं। गोरी के एनर्जेटिक डांस मूव्स और आकर्षक अंदाज गाने को और भी खास बनाते हैं। हालांकि गोरी नागोरी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर गाने का पोस्टर शेयर कर रिलीज की घोषणा पहले ही कर दी थी। इसी के साथ प्रशंसकों को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है।

राजस्थान के मेड़ता शहर की रहने वाली गोरी नागोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है। उनके शानदार डांस और स्टेज परफॉर्मेंस ने उन्हें राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों में खूब लोकप्रियता दिलाई है। गोरी को असली पहचान उनके सुपरहिट गानों ‘गोरी नाचे’ और ‘नागोरी नाचे’ से मिली, जिसके बाद फैंस ने उन्हें प्यार से ‘गोरी नागोरी’ नाम दे दिया। उनके गाने और परफॉर्मेंस राजस्थानी और हरियाणवी संस्कृति को जीवंत रूप में पेश करते हैं।

साल 2022 में गोरी नागोरी ने कलर्स टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में हिस्सा लिया था। शो में उनके बेबाक अंदाज और आत्मविश्वास ने दर्शकों का ध्यान खींचा। गोरी के डांस मूव्स और स्टेज पर उनकी अनूठी प्रस्तुति ने उन्हें देशभर में मशहूर कर दिया। ‘कमरबंद’ के साथ गोरी एक बार फिर अपने फैंस के लिए नया धमाल लेकर आई हैं।

 

error: Content is protected !!