Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

अंबिकापुर में मानसून विदाई के साथ ठंड की एंट्री, पारा 18.4°C तक गिरा

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला लगभग थम गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई का दौर जारी है. सूरज ढलने के बाद हल्की ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम आज शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है.

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज हुआ.

कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी मुताबिक, कोंटा और बड़े बचेली में 6 सेमी, कुआकोंडा में 4 सेमी, कटेकल्याण में 3 सेमी, दरभा में 2 सेमी तथा तोंगपाल में 1 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

error: Content is protected !!