Saturday, January 24, 2026
news update
State News

खूनी विवाद: जमीन के बंटवारे को लेकर भतीजे ने चाचा की पीट-पीटकर हत्या

Getting your Trinity Audio player ready...

सीतामढ़ी : परसौनी थाना क्षेत्र के कन्हौली गजपति गांव वार्ड नं. 12 सोमवार रात उस समय दहल उठा, जब महामाया स्थान मंदिर की जमीन के लंबे विवाद में भतीजे ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही चाचा की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक प्रह्लाद मिश्रा (45), स्व. राम स्वरूप मिश्रा के पुत्र थे। घटना करीब 11 बजे की है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रह्लाद मिश्रा रात को खाना खाकर घर में सोए हुए थे। तभी उनका भतीजा मुन्नू मिश्रा व उसकी मां वीणा देवी रॉड व लाठी-डंडे के साथ घर पहुंचे, दरवाजा तोड़कर घुसे और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोट के चलते प्रह्लाद मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और पंचनामा तैयार किया।

इस हत्याकांड की जड़ महामाया स्थान मंदिर की जमीन के बंटवारे में है। परिजनों के अनुसार, जमीन पहले ही दो हिस्सों में बंट चुकी थी, इसके बावजूद आरोपी पक्ष कब्जे की नीयत से बार-बार विवाद कर रहा था। कई दफा पंचायतें व सुलह की कोशिशें नाकाम रहीं। सोमवार को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। प्रह्लाद मिश्रा की पत्नी संगीता देवी और उनके दो बेटे-बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद आरोपी मुन्नू मिश्रा और वीणा देवी फरार हो गए थे। पुलिस ने रात होते-होते वीणा देवी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, किंतु पुलिस ने हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!