RaipurState News

कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मचा हड़कंप: राजस्थान-मध्यप्रदेश में 12 बच्चों की मौत, छत्तीसगढ़ में भी बैन की तैयारी

Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर।   देशभर में ‘कोल्ड्रिफ कफ सिरप’ को लेकर हड़कंप मच गया है। इस सिरप के सेवन से राजस्थान और मध्यप्रदेश में 12 बच्चों की दर्दनाक मौत होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद मध्यप्रदेश और तमिलनाडु सरकार ने इस सिरप की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सिरप के नमूने जांच के लिए भेजे हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित ‘श्रीसन फार्मा’ कंपनी द्वारा तैयार की जाती है। जांच में इस दवा में अत्यधिक मात्रा में ‘डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG)’ नामक जहरीला केमिकल पाया गया है, जो बच्चों की मौत का कारण बना।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राज्य में इस कंपनी की सिरप की सप्लाई नहीं है, लेकिन जनता में भ्रम और दहशत न फैले इसलिए इसे छत्तीसगढ़ में भी प्रतिबंधित करने की तैयारी चल रही है।

error: Content is protected !!