Big newsNational News

लखीमपुर हिंसा केस : गृहराज्‍य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को HC से मिली जमानत… राकेश टिकैत ने उठाए सवाल…

इंपैक्ट डेस्क.

लखीमपुर हिंसा केस के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। आशीष केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे हैं। तीन अक्‍टूबर 2021 को किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार डालने के मामले में वह मुख्‍य आरोपी हैं। इस घटना में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई थी। 

मिली जानकारी के अनुसार आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दी है। मामले की सुनवाई पहले ही हो चुकी थी। आज कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुनाया है। बताया जा रहा है कि बेल बांड भरने के बाद आशीष को कल जेल से रिहाई मिल सकती है। 

एसआईटी ने बनाया मुख्‍य आरोपी

लखीमपुर हिंसा में आशीष मिश्रा के शामिल होने के आरोपों को गलत बताते हुए शुरू में कई तरह के तर्क दिए गए थे। आशीष मिश्रा और उनके परिवार का कहना था कि घटना के वक्‍त वह वहां थे ही नहीं। हालांकि बाद में एसआईटी जांच में आशीष मिश्रा को मुख्‍य आरोपी बताया गया। 5 हजार पन्‍नों की अपनी चार्जशीट में एसआईटी ने बताया था कि आशीष मिश्रा को घटनास्‍थल पर मौजूद था। एसआईटी ने आशीष को इस केस का मुख्‍य आरोपी बताया था। 

जमानत का सियासी असर 

लखीमपुर केस के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने की खबर जिस वक्‍त सामने आई उस समय तक यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हुए करीब छह घंटे हुए थे। बता दें कि लखीमपुर खीरी कांड के बाद वेस्‍ट यूपी में आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी बड़ा मुद्दा बन गई थी। ऐसे में पहले चरण के मतदान के दिन उनकी जमानत की खबर के असर लेकर वेस्‍ट यूपी की सियासी गलियारों में कयासबाजी शुरू हो गई है। 

राकेश टिकैत ने उठाए सवाल

आशीष की जमानत को लेकर किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने तुरंत सवाल उठाया। उन्‍होंने कहा कि वह इस बात को यूपी में बीजेपी के खिलाफ प्रचारित करेंगे। उन्होंने गंभीर मामले में जल्दी जमानत मिलने की बात कहकर कहा कि कोई आम आदमी होता तो क्या इतनी जल्दी बेल मिलती?