Big newsSports

6 साल पहले कार दुर्घटना में टूटी थीं सिर की 30 हड्डियां… अब ओलंपिक में जीता रजत पदक…

इंपैक्ट डेस्क.

शीतकालीन ओलंपिक में अमेरिका के कोल्बी स्टीवेन्सन ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्कीइंग बिग एअर प्रतिस्पर्धा में बुधवार को रजत पदक जीता। 24 वर्षीय खिलाड़ी ओलंपिक में खेलना और जीत हासिल करना, चमत्कार ही मानते हैं। उनके मुताबिक, जब 2016 में सड़क दुर्घटना में मेरे सिर की 30 हड्डी टूटी थी। वहीं नाक, जबड़ा और आंख में गंभीर रूप से चोट लगी थी। उस वक्त मुझे लगा कि अब नहीं बचूंगा। क्योंकि मैं असहनीय दर्द और अवसाद से जूझ रहा था। लेकिन उस दुर्घटना से उबरकर 2022 ओलंपिक में शामिल होना और रजत पदक जीतना ये मेरे लिए चमत्कार है। इस प्रतिस्पर्धा में नार्वे के बिर्क रूड ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

आगे बढ़ने की रखी सोच
अपने बारे में बताते हुए कोल्बी ने कहा, दुर्घटना के बाद पांच महीने बाद स्की पर वापस आया, लेकिन वह समय बहुत ही कठिन था। मेरा अंदर आत्मविश्वास नहीं था कि कैसे अपने आपको खेल के लिए तैयार करूं। यदि आप किसी बात को सकारात्मक तरीके से सोचते हैं तो अंधेरे से बाहर निकला जा सकता है। मैं उस वक्त आगे बढ़ा और अपने सपने को पूरा किया। आज आपके सामने पोडियम पर खड़ा हूं।