Friday, January 23, 2026
news update
TV serial

रुपाली गांगुली ने मां कूष्मांडा को याद कर बेजुबानों के लिए की प्रार्थना

मुंबई,

टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने गुरुवार को एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने मां कूष्मांडा देवी से बेजुबान जानवरों के लिए प्रार्थना की। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में वह पालतू कुत्तों के साथ नजर आ रही हैं, जिन्हें उन्होंने अपने दिल के करीब बताया।

अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मां कूष्मांडा से मेरी प्रार्थना है कि वह हर दिल को दया, करुणा और प्रेम से भर दें, खासकर उन बेजुबानों के लिए जो अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सकते। मेरे ‘कॉफी’ और ‘किंग कॉन्ग’ यहां पोज दे रहे हैं। ये बोल नहीं सकते, लेकिन सब कुछ समझते और महसूस करते हैं।”

तस्वीरों में रुपाली अपने पालतू कुत्तों के साथ अलग-अलग अंदाज में दिख रही हैं। एक तस्वीर में वह एक कुत्ते को गोद में लिए कैमरे की ओर देख रही हैं, जबकि दूसरा डॉगी उनके पास बैठा है। दूसरी तस्वीर में वह जमीन पर बैठकर एक कुत्ते को गोद में लिए उसके सिर पर हाथ रखे हुए हैं, और बगल में बैठे डॉगी के भी सिर पर हाथ रखे हुए हैं। तीसरी तस्वीर में वह एक डॉगी को गोद में लिए हुए हैं और दूसरे के सिर को अपने सिर से सटाए हुए हैं, जो उनके प्रेम को दर्शा रहा है।

लुक की बात करें तो अभिनेत्री ने पीले रंग की साड़ी पहन रखी है, जिसका गुलाबी रंग का चौड़ा बॉर्डर है। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पेयर किया। गले में नेकपीस, कानों में झुमके, नाक में पांचू नथ (महाराष्ट्रीयन नथ), हाथों में गोल्डन कंगन और बाजूबंद उनके लुक को निखार रहे हैं। साथ ही उन्होंने चंद्र बिंदी और मिनिमल मेकअप के साथ बालों को जूड़े में सजाया।

फैंस का मानना है कि ये तस्वीरें उनके सेट ‘अनुपमा’ की हैं। रुपाली की यह पोस्ट उनके प्रशंसकों के बीच खूब पसंद की जा रही है, और लोग उनके बेजुबानों के प्रति प्रेम और संवेदनशीलता की सराहना कर रहे हैं।

 

error: Content is protected !!