चेकिंग के दौरान 3 गाड़ियों से 1 करोड़ 54 लाख रुपये की नकदी बरामद… मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन…
इंपैक्ट डेस्क.
लखनऊ। विधानसभा चुनाव के बीच वाहनों की चेकिंग के दौरान एक वैन से पुलिस को 1 करोड़ 54 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। किसी भी तरह के दस्तावेज न होने पर पुलिस ने पूरी राशि जब्त कर ली है।
यूपी में कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में चुनावी चेकिंग के दौरान एक वैन से पांच करोड़ रुपये कैश पकड़ा गया है। वहीं स्वरूप नगर क्षेत्र से पुलिस ने 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इनकम टैक्स की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
पुलिस ने सबसे पहले कानपुर के काकादेव एरिया में सीएमएस कंपनी की गाड़ी से पांच करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया। कंपनी के लोगों का कहना है कि ये कैश कानपुर की बिजली कंपनी केस्को का कलेक्शन है, जो बैंक ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस को मौके पर इनके पास से कोई कागज़ नहीं मिले।
इसके बाद दूसरी बरामदगी स्वरूप नगर थाने में हुई। यहां कंपनी की गाड़ी से बगैर कागजात के 1 करोड़ 74 हजार की रकम बरामद की गई। इस सिक्योरिटी वाहन में चार कर्मचारी थे।
वाहन में मौजूद कर्मचारियों का कहना था कि ये पैसा बैंकों के एटीएम के लिए जा रहा था, लेकिन पुलिस को मौके पर कोई कागजात नहीं मिले। एक अन्य प्राइवेट गाड़ी में पुलिस को 6 लाख की नकदी मिली है। कैश ले जाने वाले कोई कागजात नहीं दिखा सके। सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे, वे कैमरे पर तो कुछ नहीं बोले, लेकिन उन्होंने कहा कि ये पैसा पूरी तरह जायज है। हम कागज़ पुलिस को दिखा देंगे।