Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर के विभिन्न अस्पताल पहुँचकर घायलों के स्वास्थ्य की ली जानकारी

समुचित उपचार के दिये निर्देश

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को इंदौर पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की कुशलक्षेत्र जानी। उन्होंने वर्मा यूनियन हॉस्पिटल, गीतांजलि अस्पताल, बांठिया अस्पताल, अरबिंदो मेडिकल कॉलेज और भंडारी अस्पताल में उपचाररत घायलों से भेंटकर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। दुर्घटना में घायल सभी 13 प्रभावित व्यक्तियों से मिलकर घटना संबंधी जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए घायलों के परिजन से कहा कि वे चिंता न करें, दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर और चिकित्सकों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी घायल के उपचार में कमी नहीं रखी जाये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुँचाने में सहयोग करने वाले नागरिकों का 26 जनवरी को सम्मान किया जायेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्मा यूनियन हॉस्पिटल में घायल संदीप बिंझवार, अनिल नामदेव, गीतांजलि अस्पताल में सुश्री पलक जोशी, श्री अशोक कुमार गोप्लानी, सुश्री काजल देवी गोप्लानी, संविद दुदानी और श्री अनिल कोठारी के अलावा बांठिया अस्पताल, अरबिंदो और भंडारी अस्पताल में उपचाररत घायलों से मिले और उन्हें बेहतर से बेहतर उपचार दिलाने की बात कही। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सकों से कहा कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के परिजन को सांत्वना दी और विश्वास दिलाया कि घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाएगा।

दोषियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के परिजन से चर्चा करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। घटना की जांच के लिए एसीएस गृह को जिम्मेदारी दी गई है। जांच के आधार पर जो भी अधिकारी-कर्मचारी दोषी पाये जायेंगे, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस दुखद घटना से सबक लेकर भविष्य में ऐसी घटना की पुर्नरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम होंगे।

इस दौरान जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, विधायक श्री रमेश मेंदोला, विधायक श्री गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री सुदर्शन गुप्ता, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस कमिश्नर श्री संतोष सिंह, कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री दिलीप यादव, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर श्री अमित सिंह, एसडीएम सुश्री निधि वर्मा, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी आदि भी साथ थे।

 

error: Content is protected !!