26 वें दिवस में छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर सामूहिक अवकाश पर रहे कर्मचारी
इम्पेक्ट न्यूज़। दंतेवाड़ा।
छ ग प्रदेश एन एच एम संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल के 26 वें दिवस में छ०ग० सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों ने वर्तमान में NHM के संविदा कर्मचारियों के सेवा समाप्ति की कार्यवाही को शून्य घोषित किये जाने एवं नियमितिकरण की मांग को लेकर 12 सितम्बर को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर NHM के हड़ताल में सम्मिलित रहे।
12 सितंबर को इस एक दिवसीय समर्थन हड़ताल में दंतेवाड़ा जिले में लगभग 530 कर्मचारी सम्मिलित रहे। NHM के संविदा कर्मचारी अपने परिवार की आजीविका रोजी-रोटी को बचाने के लिए नौकरी की सुरक्षा (नियमितिकरण) की मांग प्रमुखाता से करते रहे हैं।
वर्तमान सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक मंच से विपक्ष में रहते हुए आश्वस्त किया गया था तथा विधानसभा चुनाव 2023 के घोषणा पत्र “मोदी की गारंटी” में सरकार बनते ही 100 दिवस के भीतर कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु कमेटी का गठन किया जायेगा।
किन्तु आज भी संविदा कर्मचारी स्थायीकरण, ग्रेड-पे, वेतन वृद्धि, ग्रेच्युटी, पेंशन, अनुकम्पा, GPF-EPF, स्थानान्तरण, सीधी भर्ती में प्राथमिकता, स्वास्थ्य सुविधा अवकाश जैसी मूल सुविधाओं से वंचित हैं। जबकि मातृत्व राज्य में दिनांक 22.07.20223 को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
ऐसी स्थिति में समस्याओं से व्यथित होकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारी 10 सुत्रिय मांगों को लेकर दिनांक 18.08.2025 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं, हड़ताल का आज 26वां दिवस रहा। जिनके समस्याओं पर सकारात्मक पहन न करते हुए उल्टा उन्हें सेवा से पृथक किए गए हैं।
जिससे संविदा कर्मचारी और ज्यादा व्यथित और आक्रोशित हैं। संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजक सूरज सिंग ठाकुर ने बताया कि शासन की इस दमनकारी नीति का हम पुरजोर विरोध करते है और ये हड़ताल अनवरत जब तक हमारी मांगे नही मानी जाती तब तक जारी रहेगा।
जिला महासचिव मनीष साहू ने कहा कि हम वो मांगते है जो सत्ताधारी दल ने विपक्ष में रहते हुए संविदा कर्मचारियों की मांगों को जायज बताते हुए सरकार में आने पर मांगो को पूर्ण करने का वायदा किया लेकिन आज पर्यन्त तक हमारी जायज मांगों को पूरा नही किया है साथ ही यह भी कहा कि कहा कि NHM के बर्खास्त साथियों को तत्काल बहाल किया जावें एवं 10 सूत्रीय मांगों को पूर्ण किया जाए।
संगठन सचिव मुकेश अहिरवार ने हमारे साथी जो आज 26 दिनों से हड़ताल में है यदि मांगे पूरी नही की जाती है तो स्वाथ्य व्यवस्था जो चरमरा सी गई है उसके लिए शासन जिम्मेदार होगी इसलिए मांगो पर विचार किया जाए और आदेश जारी किया जाए।
कोषाध्यक्ष दिनेश करतिया ने कहा कि NHM कर्मचारियों की जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा किये जायें नही तो ये आंदोलन वृहद स्वरूप लेगी और राज्य के 45,000 संविदा कर्मचारी हफ़्तल6 के मैदान में कूदेंगे। इसके उपरांत सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिले के 530 कर्मचारियों ने विधायक के नाम ज्ञापन सौंपा। रैली से वापसी उपरांत सभी साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
