4 साल में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड… सोशल सर्विस में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने देश में लहराया परचम…
इंपैक्ट डेस्क.
मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने समाज सेवा में दो नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से उन्हें उनके जन्मदिन पर इन रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट दिए। जनवरी में ही लक्ष्यराज ने एक घंटे में जरूरतमंदों को सबसे ज्यादा स्वेटर बांटकर पांचवां रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। छठे रिकॉर्ड के रूप में लक्ष्यराज सिंह एक दिन में सबसे ज्यादा भोजन पैकेट बांटे। चार साल में यह उनका छठा रिकॉर्ड है। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने 4 साल में समाज सेवा के रूप में 6 रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवा लिए हैं।
पहले बना चुके ये कीर्तिमान
गौरतलब है कि लक्ष्यराज इससे पहले सर्वाधिक महिला स्वच्छता प्रोडक्ट्स, वस्त्रदान, स्टेशनरी दान और पर्यावरण संरक्षण के लिए सर्वाधिक पौधे लगाने का विश्व कीर्तिमान बना चुके हैं। लक्ष्यराज सिंह का कहना है कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने का एक ही मकसद है कि वे मेवाड़ में चली आ रही सेवा और सम्मान की इस परंपरा को कायम रखने के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं।
मदद के लिए बढ़ाए कदम
उन्होंने कहाकि दुनिया को भी एक संदेश देना है कि हम जरूरतमंदों की मदद करते रहें। आपको बता दें कि लक्ष्यराज सिंह ने कोरोना महामारी के दौरान भारतीय सेना को हाईटेक एंबुलेंस और राजस्थान पुलिस के माध्यम से जरूरत मंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की पहल की थी। इससे और भी लोगों को प्रेरणा मिली और उन्होंने लोगों की मदद के लिए कदम बढ़ाए।