Saturday, January 24, 2026
news update
Big newsNational News

फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल देगा भारत… 37.5 करोड़ डॉलर की डील पर आज लगेगी मुहर… ब्रह्मोस खरीदने वाला पहला देश होगा फिलीपींस…

इंपैक्ट डेस्क.

भारत और फिलीपींस आज यानी 28 जनवरी को ब्रह्मोस मिसाइल सौदे को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं। फिलीपींस की नौसेना के लिए सुपरसोनिक मिसाइलों की खरीद को लेकर दोनों देश 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे। इस मौके पर फिलीपींस के शीर्ष रक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे जबकि भारत का प्रतिनिधित्व उसके राजदूत करेंगे। हाल ही में फिलीपींस ने करीब 37.5 करोड़ डॉलर (27.89 अरब रुपये) के सौदे पर मंजूरी की मुहर लगाई थी।

यह सौदा क्वेजोन सिटी में फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा विभाग में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में किया जाएगा। समारोह में भाग लेने वालों में फिलीपींस के रक्षा सचिव डेल्फ़िन लोरेंजाना भी शामिल होंगे।

भारत को मिलेगा बल

बता दें कि भारत सरकार आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ रक्षा उपकरणों के कारोबार में भी स्थिति बेहतर करना चाहती है। इस कदम से बड़े हथियारों के निर्यातक बनने के भारत के प्रयासों को और बल मिलेगा। साथ ही दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के लिए भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित मिसाइल हासिल करने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।

बताते चलें कि 14 जनवरी को फिलिपीन ने अपनी नौसेना के लिए तट पर तैनात होने वाली जहाज रोधी मिसाइलों की आपूर्ति को लेकर ब्रह्मोस एयरोस्पेस के साथ 37.5 करोड़ डॉलर का अनुबंध किया था।

चीन को लगा तगड़ा झटका

यह रक्षा सौदा चीन के लिए सही नहीं मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्स्ट के मुताबिक फिलीपींस का दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ विवाद है। फिलीपीन मरीन का इरादा ब्रह्मोस को तट-आधारित एंटी-शिप मिसाइल के रूप में इस्तेमाल करना है। दक्षिण चीन सागर उन संभावित क्षेत्रों में से एक है जहां सिस्टम को तैनात किया जा सकता है।

इस सौदे में तीन बैटरी की डिलीवरी, ऑपरेटरों और अनुरक्षकों (maintainers) के लिए प्रशिक्षण और एक एकीकृत रसद समर्थन (ILS) पैकेज शामिल है। ब्रह्मोस के लिए सौदे की परिकल्पना 2017 में की गई थी और फिलीपींस के राष्ट्रपति के कार्यालय ने 2020 में सेना की “Horizon 2 Priority Projects” में इसे शामिल करने को मंजूरी दी थी।

error: Content is protected !!