Friday, January 23, 2026
news update
District Koraba

भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की ले रहे थे शपथ… छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर…

इंपेक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ‘हिंदू राष्ट्र’ की शपथ लेते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वीडियो में, प्रमोद अग्रवाल के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति के साथ कई व्यक्ति को भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने का संकल्प लेते देखा गया, जो कि शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की सूचना मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 153ए के तहत धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानें क्या है वीडियो में
सामने आए वीडियो में लोगों के एक समूह को भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की शपथ लेते देखा गया। इस वीडियो में सभी लोग शपथ लेते हुए कह रहे हैं कि हम सभी कट्टर हिंदुओं के रूप में, छत्तीसगढ़ के कोरबा के बकीमोंगरा के निवासी अग्नि का साक्षी मानकर शपथ लेते हैं और संकल्प लेते हैं कि हम भारत को एक कट्टर हिंदू राष्ट्र के रूप में विकसित करेंगे। इसके आगे कहा गया है कि एक साथ रहकर हम अपने हिंदू भाइयों की आर्थिक, धार्मिक और सामाजिक हर मोर्चे पर मदद करेंगे। अपने प्रतिष्ठानों, व्यवसायों और घरों में हम केवल हिंदू भाइयों को ही रोजगार देंगे। इस तरह, हम अपने हिंदुत्व को सशक्त बनाएंगे। सामने आए 1 मिनट 58 सेकेंड के वीडियो में लोगों को कई बातों का पालन करने की शपथ लेते देखा गया। अंत में, ‘जय श्री राम’, जय हिंदू सुरक्षा सेना, राम राज की करो तयारी, आ रहे हैं भगवधारी के नारे भी लगाए गए। 

error: Content is protected !!